Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़: नलकूप बिलों के विवाद में 10 हजार किसानों को जल्द मिलेगी राहत


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। लंबे समय से चल रहे नलकूप बिल विवाद में हापुड़ के करीब 10 हजार किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है। ऊर्जा निगम ने किसानों के लिए विशेष ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से वे बिल की रसीदें और शपथ पत्र जमा कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, किसानों पर अब तक लगभग 800 करोड़ रुपये का बकाया दिखाया गया है, जबकि उन्होंने पहले ही बिल का भुगतान कर दिया था। पोर्टल पर आवेदन करने और आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद यह राशि समायोजित कर दी जाएगी।

घोटाला 2000 से पहले मैनुअल सिस्टम के दौरान हुआ था। अधिकारियों ने किसानों से पैसे वसूले, लेकिन राजस्व कोष में जमा नहीं किए। 2004 में मामला सामने आया और एफआईआर दर्ज की गई। तब से लंबी जांच चल रही थी।

जिन किसानों ने 1 अप्रैल 1995 से 31 मार्च 2004 के बीच नलकूप कनेक्शन लिया था और जिनके बिलों में गड़बड़ी है, वे 15 दिनों के अंदर पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। एसके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इसके बाद राहत प्रक्रिया शुरू की जाएगी।