Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

जिला अस्पताल में डीएनबी कोर्स की शुरुआत, विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी



HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल में जल्द ही डीएनबी (डिप्लोमा ऑफ नेशनल बोर्ड) कोर्स शुरू होने जा रहा है। शासन से दो सीटों की मंजूरी मिल चुकी है और सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है। इस कदम से जिले में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ेगी और चिकित्सा शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा।

पहले चरण में यह कोर्स बाल रोग विभाग में आयोजित होगा। कोर्स की अवधि तीन वर्ष है और इसे पूरा करने वाले डॉक्टरों को राष्ट्रीय बोर्ड की ओर से विशेषज्ञ डॉक्टर (स्पेशलिस्ट) की मान्यता मिलेगी।

सीएमएस डॉ. हेमलता ने बताया कि डीएनबी कोर्स शुरू होने से जिला अस्पताल अब चिकित्सकीय शिक्षा का केंद्र भी बनेगा। इससे स्थानीय मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा और नए डॉक्टर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसके लिए आवश्यक कक्ष और सुविधाएं भी तैयार कर ली गई हैं।