Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

तरंग वालंटियर्स ने स्वर्गद्वारी घाट की सफाई अभियान चलाया


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। रविवार को ऐतिहासिक स्वर्गद्वारी घाट पर तरंग वालंटियर्स ने सफाई अभियान आयोजित किया। यह पहल लोकभारती और स्वामी विवेकानंद विचार मंच के सहयोग से की गई।

इस दौरान स्थानीय लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें अभियान में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। पर्यावरण विशेषज्ञ भारत भूषण गर्ग ने बताया कि यह घाट ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है और इसे संरक्षण की आवश्यकता है।

गंगा सभा के उपाध्यक्ष महेश केवट ने कहा कि घाट पर फिलहाल कोई ठेकेदार कार्य नहीं कर रहा है, इसलिए सफाई और व्यवस्थाएं स्थानीय पुलिस, गंगा सभा और वालंटियर्स मिलकर कर रहे हैं। इस अभियान में बादल गौतम, कर्मपाल और रोहित समेत कई लोग मौजूद रहे।