HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। शादी का मौसम शुरू होते ही शहर के बाजारों में फैशन और साज-सज्जा की चीजों की मांग तेजी से बढ़ गई है। दुल्हनों में हैंडवर्क और रजवाड़ी लंहगे खासे लोकप्रिय हैं, जबकि दूल्हों में जोधपुरी शेरवानी, कोट-पैंट और ब्लेजर की पसंद बढ़ रही है।
बाजार में किराए पर कपड़े लेने का चलन भी बढ़ा है। गोल मार्केट स्थित दूल्हा-दुल्हन घर के स्वामी भोजराज बांगा के अनुसार, दुल्हनों में मैरून और लाल रंग के हेंडवर्क लंहगे सबसे ज्यादा आकर्षक साबित हो रहे हैं, जिनकी कीमत 10 हजार से 40 हजार रुपये तक है।
चंडी रोड स्थित सरदार जी दूल्हा घर के स्वामी परमजीत सिंह ने बताया कि दूल्हों में जोधपुरी शेरवानी और सगाई के लिए इंडो-वेस्टर्न सूट काफी पसंद किए जा रहे हैं। शादी के इस सीजन में परिवार के सदस्य भी फैशनेबल और पारंपरिक कपड़ों की खरीदारी में जुटे हुए हैं।
.jpg)

.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin