HALCHAL INDIA NEWS
दो उपनिरीक्षक भी शामिल, एसपी ने दी सख्त चेतावनी
गढ़मुक्तेश्वर। कार्तिक पूर्णिमा मेले में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर दो दरोगा सहित नौ पुलिसकर्मियों को एसपी ज्ञानंजय सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कानपुर, औरेया, एटा, मुजफ्फरनगर, मेरठ और फिरोजाबाद समेत कई जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके बावजूद कुछ पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी पॉइंट से अनुपस्थित पाए गए।
रविवार को निरीक्षण के दौरान एसपी ने घाटों और विभिन्न सेक्टरों का दौरा किया, जहां नौ पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद मिले। इस पर उन्होंने सभी को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।
एसपी ने कहा कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।
.jpg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin