Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

गढ़मुक्तेश्वर में फिलहाल नहीं बदले गए यातायात के रास्ते, स्थिति सामान्य


HALCHAL INDIA NEWS

कार्तिक पूर्णिमा मेले को देखते हुए तैयार था रूट डायवर्जन प्लान, जरूरत पड़ने पर लागू होगा

गढ़मुक्तेश्वर। कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए रविवार दोपहर से रूट डायवर्जन लागू करने की तैयारी की गई थी, लेकिन यातायात सामान्य रहने के कारण फिलहाल इसे रोक दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि जैसे ही वाहनों की संख्या बढ़ेगी, डायवर्जन तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया जाएगा।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रविवार दोपहर 12 बजे से 6 नवंबर की शाम तक राष्ट्रीय राजमार्ग और संपर्क मार्गों पर यातायात परिवर्तित करने की योजना तैयार की गई थी। हालांकि, अब तक हाईवे और आस-पास के रास्तों पर ट्रैफिक सुचारू बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल राहगीरों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है, इसलिए डायवर्जन की आवश्यकता महसूस नहीं की गई। पुलिस टीम लगातार स्थिति पर नजर रख रही है और जरूरत पड़ते ही वैकल्पिक मार्गों को सक्रिय कर दिया जाएगा।