Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

गढ़ गंगा मेले के चलते बस सेवा प्रभावित, यात्रियों को झेलनी पड़ी दिक्कत


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़: गढ़ गंगा मेले के चलते बुधवार को दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा मार्ग पर बसों की कमी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह के समय यात्रियों की संख्या अधिक थी और लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

हापुड़ रोडवेज डिपो से रोजाना कई बसें विभिन्न मार्गों पर चलती हैं। लेकिन मेले के दौरान अधिकतर बसें मेले की ओर भेजी गईं, जिससे नोएडा और गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाई हुई। लोग बस में चढ़ने के लिए संघर्ष करते नजर आए, और महिलाओं को विशेष रूप से परेशानी हुई।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि दिल्ली मार्ग पर पर्याप्त बसें उपलब्ध कराई गई हैं, लेकिन मेले के कारण कुछ असुविधा होने की संभावना रहती है।