HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदल गया है। बुधवार रात से चली ठंडी पछुवा हवाओं ने गुरुवार को जिले के मौसम में ठंडक बढ़ा दी। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह बुधवार की तुलना में लगभग तीन डिग्री कम रहा। ठंडी हवाओं के झोंकों के कारण लोगों को हल्की सर्दी का एहसास होने लगा है।
दिनभर करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलती रहीं, जिससे तापमान में गिरावट का असर और अधिक महसूस हुआ। मौसम विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड का प्रभाव और तेज होगा तथा न्यूनतम तापमान में और गिरावट संभव है।
वायु गुणवत्ता फिर बिगड़ी, सांस लेने में हो रही परेशानी
तापमान में गिरावट के बावजूद जिले की वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं दिखा। प्रदूषण नियंत्रण आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार रात से गुरुवार शाम तक एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला। रात एक बजे यह स्तर 201 था, जो शाम पांच बजे तक बढ़कर 252 तक पहुंच गया।
विशेषज्ञों का कहना है कि सड़कों पर धूल उड़ने और वाहनों की अधिक आवाजाही के कारण हवा में प्रदूषण का स्तर “बहुत खराब” श्रेणी में बना हुआ है। इसके चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्याएं बनी हुई हैं।
.jpg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin