Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में गेहूं बीज का संकट, सरकारी भंडार खाली


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। रबी सीजन की शुरुआत से पहले ही किसानों के लिए परेशानी बढ़ गई है। कृषि विभाग के सरकारी बीज केंद्रों पर गेहूं का बीज खत्म हो गया है। कार्तिक मेले के बाद किसान अब गेहूं की बुवाई की तैयारी में जुट रहे हैं, लेकिन बीज की कमी के कारण उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

बाजार में गेहूं का बीज 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है, जबकि सरकारी दर मात्र 20 रुपये किलो थी। ऐसे में किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है।

जिले में गन्ना कटाई के बाद हर साल बड़े पैमाने पर गेहूं की बुवाई होती है। इस बार भी खेती की तैयारियां शुरू हैं, मगर सरकारी गोदामों के खाली होने से किसानों की उम्मीदें टूट गई हैं। कृषि विभाग को जिले के लिए करीब दो हजार क्विंटल गेहूं बीज मिला था, जिसमें पीबीडब्ल्यू-303 और डीबीडब्ल्यू-187 किस्में शामिल थीं। पूरा स्टॉक किसानों में बांट दिया गया है।

किसानों का कहना है कि बाजार में महंगा बीज लेने के बाद भी उसकी गुणवत्ता को लेकर भरोसा नहीं है। पिछले वर्षों में नकली बीज और उर्वरक के मामले सामने आने के बाद किसान सरकारी भंडारों से मिलने वाले बीज को ही सुरक्षित मानते हैं।

बीज निरीक्षक शशि शर्मा ने बताया कि “इस समय सभी राजकीय बीज भंडारों पर गेहूं का स्टॉक समाप्त हो चुका है। जैसे ही नया आवंटन मिलेगा, किसानों को सूचित किया जाएगा।”