Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

दिन में धूप की गर्मी, रात में बढ़ी ठंडक से लोग परेशान


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। मौसम इन दिनों करवट लेता नजर आ रहा है। सोमवार को न्यूनतम तापमान करीब दो डिग्री सेल्सियस गिरकर 15 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन के समय तेज धूप से गर्मी महसूस हुई, वहीं रात के समय ठंडी हवाओं के चलते सर्दी का एहसास बढ़ गया।

रविवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री था, लेकिन सोमवार को रात की ठंडी हवाओं ने पारा नीचे गिरा दिया। तापमान में यह उतार-चढ़ाव लोगों के लिए असहज स्थिति पैदा कर रहा है।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार के अनुसार, आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। यह बदलाव पूरे सप्ताह जारी रहने की संभावना है।