HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। जरौठी संपर्क मार्ग को जल्द ही नया रूप मिलने जा रहा है। हाईवे-9 से लेकर गांव के जूनियर हाईस्कूल तक की सड़क का चौड़ीकरण कार्य 4.90 करोड़ रुपये की लागत से कराया जाएगा। इस योजना के तहत सरकार ने 2.45 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। अब संबंधित विभाग टेंडर की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है।
यह काम वित्तीय वर्ष 2025-26 में औद्योगिक लॉजिस्टिक पार्क योजना के अंतर्गत पूरा किया जाएगा। करीब दो किलोमीटर लंबे इस मार्ग से श्यामपुर, ददायरा, मलकपुर, दोयमी, धनौरा, वझीलपुर और खड़खड़ी जैसे गांव जुड़े हुए हैं।
फिलहाल सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण भारी वाहनों की आवाजाही में परेशानी आती है और कई बार जाम की स्थिति भी बन जाती है। इस मार्ग पर कई औद्योगिक इकाइयां व कॉलोनियां भी मौजूद हैं, जिनके निवासियों को आवागमन में दिक्कत होती है।
अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शासन से बजट की स्वीकृति मिल चुकी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिसंबर माह में निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।
.jpg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin