Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ के 33 गांवों में 3.60 करोड़ की लागत से सड़कें और नाले बनेंगे


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति देने के लिए खंड विकास कार्यालय ने नई योजना तैयार की है। इसके तहत जिले के 33 गांवों में सड़कों और नालों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस पर करीब 3.60 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

परियोजना के अंतर्गत 2.20 करोड़ रुपये से सीसी, इंटरलॉकिंग और खड़ंजा मार्ग, जबकि लगभग 1.40 करोड़ रुपये से नालों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही गांव मुशर्रफपुर झंडा में करीब 10 लाख रुपये की लागत से स्कूल भवन का निर्माण व म

रम्मत, भीकनपुर में तालाब का पुनर्निर्माण, और टियाला गांव में यात्री शेड बनाए जाने की योजना है।

लंबे समय से इन गांवों में सड़कें जर्जर और नालियां क्षतिग्रस्त थीं, जिससे बरसात के दौरान जलभराव की दिक्कत होती थी। वहीं, मुशर्रफपुर झंडा के स्कूल और भीकनपुर के तालाब की मरम्मत की मांग ग्रामीण लगातार कर रहे थे।

बीडीओ श्रुति सिंह ने बताया कि सभी परियोजनाओं के टेंडर जारी कर दिए गए हैं, और प्रक्रिया पूरी होते ही दिसंबर माह में निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे।