HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। रविवार को आयोजित जन आरोग्य मेलों में मौसम और बढ़ते प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे लोगों की संख्या में इजाफा देखा गया। इन मेलों में 400 से अधिक लोग खांसी, जुकाम और गले की शिकायत लेकर पहुंचे, जिनमें से लगभग 30 प्रतिशत मरीजों को बुखार था।
मेलों में कुल 1,852 मरीजों का इलाज किया गया, जबकि 20 से अधिक लोगों को गंभीर स्थिति के कारण उच्च स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों में रेफर किया गया।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि मौसमी बदलावों और प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण वायरल संक्रमण, सर्दी-जुकाम और गले की बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कुछ मरीज तेज बुखार, बदन दर्द और कमजोरी की शिकायत लेकर आते हैं। बच्चों और बुजुर्गों में इन बीमारियों की संख्या सबसे अधिक देखी गई। सभी मरीजों को निशुल्क दवा और उचित उपचार उपलब्ध कराया गया।
डॉ. त्यागी ने आम लोगों को सलाह दी कि हल्के लक्षणों को अनदेखा न करें। उन्होंने कहा कि सुबह-शाम ठंडी हवा से बचना, गुनगुना पानी पीना, गर्म कपड़े पहनना और अत्यधिक ठंडी चीजों का सेवन टालना फायदेमंद है। समय पर जांच और उपचार कराने से बीमारी पर काबू पाया जा सकता है।
मेलों में आए मरीजों में सांस संबंधी समस्या वाले लगभग 80, बुखार वाले 96, और त्वचा तथा नेत्र रोग से पीड़ित लगभग 120 लोग शामिल थे। इसके अलावा, बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं भी नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुँचीं।


.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin