Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

जिले के 70 हजार लोग आयुष्मान योजना से जुड़ेंगे


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। राज्य शासन ने जिले के 70 हजार और लोगों का डेटा स्वास्थ्य विभाग को भेजा है, जिन्हें अब आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया जाएगा। इस सूची में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अंत्योदय कार्डधारक और श्रम विभाग से जुड़े लाभार्थी शामिल हैं। ये लोग लंबे समय से योजना में शामिल होने की प्रतीक्षा कर रहे थे।

सोमवार से इन लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। जिले के 21 निजी अस्पतालों में ये कार्डधारक पाँच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे।

योजना की शुरुआत 2018 में हुई थी। वर्तमान में जिले में लगभग 3.55 लाख लोग योजना से जुड़े हैं। शुरुआत में सूची में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, छह यूनिट वाले राशन कार्डधारक और मान्यता प्राप्त पत्रकार शामिल किए गए थे।

इस बार भेजे गए नए डेटा में आवश्यकता वाले अंत्योदय कार्डधारक, श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूर, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता शामिल हैं। सभी पात्र लोगों के नाम और पते पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए हैं। आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के आधार पर कार्ड बनवाने के लिए शिविर भी लगाए जाएंगे।

नए पात्र लोगों की श्रेणियाँ:

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और साहिका

  • आशा कार्यकर्ता

  • श्रम विभाग में पंजीकृत और योजना में चिन्हित लोग

  • अंत्योदय राशन कार्डधारक

  • पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारक (60 वर्ष से अधिक उम्र वाले)

सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि इन नए लाभार्थियों को योजना के तहत पाँच लाख रुपये तक मुफ्त उपचार की सुविधा दी जाएगी।