Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सहालग में सूखे मेवों की बिक्री बढ़ी, कीमतें स्थिर


HALCHAL INIDA NEWS

हापुड़। सर्दियों की शुरुआत और सहालग के मौसम के कारण शहर में सूखे मेवों की मांग बढ़ गई है। हालांकि कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है, लेकिन बिक्री दोगुनी होने से व्यापारियों को राहत मिली है।

शादी-विवाह और त्योहारों के अवसर पर लोग बादाम, अखरोट, अंजीर जैसी चीजें उपहार या व्यंजन तैयार करने के लिए खरीदते हैं। सर्दियों में इनका इस्तेमाल विशेष व्यंजनों में भी ज्यादा होता है।

शहर के मंडी पाटिया, कोठी गेट, चंडी रोड और अन्य बाजारों में लोग सूखे मेवों की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। मंडी पाटिया के व्यापारी राजेंद्र पंसारी ने बताया कि सर्दियों में गर्मी की तुलना में इनकी मांग बढ़ जाती है और इस समय सहालग सीजन के चलते कारोबार में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है।