Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

अल्पसंख्यक बहुल वार्डों में बनेंगे पुस्तकालय और सामुदायिक भवन


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। नगर पालिका ने शहर के उन वार्डों में पुस्तकालय, सामुदायिक भवन और छोटे बारात घर बनाने की योजना तैयार की है, जहां अल्पसंख्यक आबादी 25 प्रतिशत से अधिक है। इसके लिए कुछ स्थानों पर भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है।

अभी तक वार्ड नंबर 5 और 17 में दो स्थानों पर जमीन चिह्नित की गई है, जबकि अन्य वार्डों में उपयुक्त जगह तलाशने का कार्य जारी है। शासन के हालिया निर्देशों के अनुसार, ऐसे क्षेत्रों में जहां अल्पसंख्यकों की संख्या अधिक है, वहां कम से कम एक करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य कराए जाने हैं।

पालिका की ओर से बताया गया कि मजीदपुरा, पीरबाउद्दीन, कोटला मेवतियान, रफीकनगर, सैनी नगर, फूलगढ़ी, कोटला सादात और रामपुर रोड जैसे इलाकों में भी जमीन का सर्वे चल रहा है। इस दौरान यह भी जांच की जा रही है कि चयनित भूमि पर कोई कानूनी विवाद तो नहीं है। अब तक दो जगहों पर लगभग 300 वर्ग गज भूमि उपयुक्त पाई गई है।

इन परियोजनाओं के तहत बनने वाले पुस्तकालय और सामुदायिक भवनों से स्थानीय लोगों को शिक्षा, सामाजिक कार्यक्रमों और सार्वजनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही, इन भवनों के उपयोग से पालिका की आय में भी वृद्धि होने की संभावना है।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि दो स्थानों पर जमीन तय की जा चुकी है और प्रस्ताव जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को भेजा गया है। आगे की कार्रवाई शासन के निर्देशों के अनुरूप की जाएगी।