Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

रामपुर रोड के एमआरएफ सेंटर बंद, शहर में कचरे का निस्तारण ठप


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। रामपुर रोड पर बने दो नए एमआरएफ (मैकेनिकल रिफाइनिंग फैसिलिटी) सेंटर चार महीने से बंद पड़े हैं, जिससे शहर में प्रतिदिन निकलने वाला लगभग 171 टन कचरा निस्तारित नहीं हो पा रहा है।

नगर पालिका ने शहर में चार एमआरएफ सेंटर बनाने की योजना बनाई थी। इनमें से सिकंदरगेट का सेंटर काम कर रहा है, जबकि रामपुर रोड के दोनों सेंटर अब तक शुरू नहीं हो पाए हैं। बंद होने का मुख्य कारण टेंडर प्रक्रिया का लंबित रहना बताया गया है।

इन सेंटरों का निर्माण और मशीनरी खरीद पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे, जिन्हें नगर पालिका की आय बढ़ाने और कचरे के बेहतर निस्तारण के लिए निवेश किया गया था। लेकिन अब तक इन सेंटरों से कोई आय नहीं हुई और कचरा जमा होने की समस्या बनी हुई है।

अधिकारियों के अनुसार, टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सिकंदरगेट सेंटर पर फिलहाल मैनुअल तरीके से कचरा अलग किया जा रहा है, जबकि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया भी जारी है।

— अमित निंबेकर, जिला कोऑर्डिनेटर, स्वच्छ भारत मिशन