Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पिलखुवा में 17.42 करोड़ रुपये की लागत से नया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा। नगर पालिका परिषद ने शैलेष फॉर्म कॉलोनी में 17.42 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया है। निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है।

नगर के कई वार्डों में बारिश के दौरान सीवर पानी सड़क पर बहने और जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। नए प्लांट के बनने के बाद सीवर का पानी साफ करके उसे विभिन्न जरूरतों के लिए दोबारा इस्तेमाल किया जा सकेगा।

यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों और एनटीपीसी क्षेत्र में पानी की उपलब्धता को भी बेहतर बनाएगी। स्थानीय लोगों ने इसका स्वागत किया और कहा कि इससे लंबे समय से परेशानियों में राहत मिलेगी।

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि प्लांट के निर्माण में 18 से 20 महीने का समय लग सकता है और यह प्रतिदिन लाखों लीटर सीवर पानी ट्रीट करने की क्षमता रखेगा।

ट्रीटमेंट के बाद पानी का उपयोग कृषि कार्यों में किया जा सकेगा, जिससे नालों और नदियों में गिरने वाले गंदे पानी की मात्रा भी कम होगी।