Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पिलखुवा में मदर डेयरी प्लांट पर प्रदूषण उल्लंघन के आरोप, बंद करने के आदेश


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने पिलखुवा स्थित मदर डेयरी प्लांट को प्रदूषण नियंत्रण नियमों का पालन न करने के कारण बंद करने के आदेश दिए हैं। आयोग ने साथ ही ऊर्जा निगम के एमडी को प्लांट का बिजली कनेक्शन काटने का भी निर्देश जारी किया है।

जांच 20 सितंबर 2025 को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की फ्लाइंग स्क्वायड ने की थी। निरीक्षण में पाया गया कि प्लांट में प्रदूषण नियंत्रण उपकरण सक्रिय नहीं थे और वायु गुणवत्ता नियमों का उल्लंघन हो रहा था। आयोग के सदस्य सचिव तरुण कुमार ने बताया कि प्लांट में प्रदूषण रोकने के लिए जरूरी नियमों का पालन नहीं हो रहा था।

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता विपुल कुमार ने कहा कि केंद्रीय स्तर से कार्रवाई हुई है और आगे की कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार की जाएगी।

पूर्व में भी प्लांट के नियमों का उल्लंघन करने की शिकायतें मिल चुकी थीं। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि निर्धारित दो की जगह तीन बॉयलर चल रहे थे, जिससे वायु प्रदूषण बढ़ा।

मदर डेयरी के मैनेजर अमरीश द्विवेदी ने कहा, “हमें अभी तक किसी आधिकारिक पत्र के माध्यम से कार्रवाई की सूचना नहीं मिली है। यदि विभाग कोई कदम उठाता है, तो उसी के अनुसार कार्रवाई होगी। यह प्लांट किसानों से जुड़ा है।”