Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में इजराइल मॉडल पर खेती, किसानों को दी जाएगी नई तकनीक की ट्रेनिंग


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। जिले में अब किसान आधुनिक कृषि तकनीक से जुड़ेंगे। उद्यान विभाग जल्द ही इजराइल मॉडल पर खेती शुरू करने की योजना बना रहा है, जिससे पारंपरिक खेती पर निर्भर किसानों की आमदनी बढ़ सके।

इस पहल के तहत जिले के जिला उद्यान अधिकारी डॉ. हरित कुमार इन दिनों इजराइल में हैं, जहां वे उन्नत खेती की तकनीक सीख रहे हैं। डॉ. हरित का कहना है कि 14 नवंबर तक इजराइल में प्रशिक्षण पूरा करके वे हापुड़ लौटेंगे, और इसके बाद किसानों को इस नई पद्धति से जोड़ने का काम शुरू किया जाएगा।

जिले के किसानों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए पॉलीहाउस, वेयरहाउस और आधुनिक नर्सरी जैसी सुविधाएं तैयार की गई हैं। इजराइल मॉडल से खेती में न केवल उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि किसानों की आय में भी सुधार होगा।

डॉ. हरित कुमार, जिला उद्यान अधिकारी:
“हम इजराइल की उन्नत कृषि तकनीक को यहां लागू करेंगे। इसका उद्देश्य किसानों को अधिक लाभ देने और खेती को आधुनिक बनाने का है।”