Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सिंभावली चीनी मिल में नए पेराई सत्र का शुभारंभ


HALCHAL INDIA NEWS

गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ और किसानों के सम्मान के साथ हुई शुरुआत

सिंभावली। शुक्रवार को सिंभावली स्थित चीनी मिल में नए पेराई सत्र की शुरुआत धार्मिक अनुष्ठान के साथ हुई। कार्यक्रम की शुरुआत में गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ आयोजित किया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।

मिल प्रबंधन ने इस अवसर पर सबसे पहले गन्ना लेकर आने वाले किसानों का सम्मान किया। पूजा कार्यक्रम में कांटों और केन कैरियर की विधिवत पूजा मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुई।

इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन.एस. मिश्रा, आईआरपी प्रतिनिधि अपूर्व गुप्ता और समिति चेयरमैन जितेंद्रपाल सिंह ने मिल परिसर में बुग्गी-कांटे की पूजा की।

कार्यक्रम के दौरान पहली बुग्गी लेकर पहुंचीं किसान जावित्री देवी (गांव फरीदपुर) और पहली ट्रॉली लाने वाले किसान सरवरी (गांव डिबाई) को माला पहनाकर, कंबल और मिठाई भेंट की गई। इसके बाद गन्ने की तौल प्रक्रिया आरंभ की गई।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक करन सिंह, गन्ना विकास निरीक्षक देवेंद्र यादव, दिनेश शर्मा, सरदार सुरेंद्र पाल सिंह, मुकेश त्यागी और रागीव अली समेत कई अधिकारी और किसान मौजूद रहे।