Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में ट्रेनों की रफ्तार पर असर, यात्रियों को करना पड़ा इंतज़ार

HALCHAL INDIA NEWS

कई एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनें घंटों लेट, दिल्ली–मुरादाबाद रूट पर बिगड़ा समय

हापुड़। जिले में ट्रेनों की देरी की समस्या लगातार बनी हुई है। शुक्रवार को भी अधिकांश ट्रेनें अपने तय समय से काफी देर से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।

दिल्ली–मुरादाबाद रेल मार्ग पर चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में शुक्रवार को भारी देरी देखी गई। अमृतसर स्पेशल फेयर फेस्टिवल ट्रेन करीब 3 घंटे 55 मिनट, जबकि अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस लगभग 7 घंटे 11 मिनट की देरी से आई।

इसी तरह पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस 13 मिनट, आला हजरत एक्सप्रेस 18 मिनट, चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस और आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 24–24 मिनट, पूर्णिया कोर्ट स्पेशल फेयर 7 घंटे 3 मिनट, मऊ स्पेशल ट्रेन 7 घंटे 8 मिनट, अवध असम एक्सप्रेस 16 मिनट, गोरखपुर स्पेशल फेयर 2 घंटे 48 मिनट, मुरादाबाद–गाजियाबाद मेमू 1 घंटा 12 मिनट और न्यू दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 17 मिनट देरी से पहुंची।

लंबे इंतज़ार से यात्री स्टेशन पर परेशान दिखे। कई लोगों को कनेक्टिंग ट्रेनें और बसें छूट जाने की दिक्कत भी झेलनी पड़ी।