Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में डेंगू के दो नए मरीज, आंकड़ा 50 पर पहुंचा


HALCHAL INDIA NEWS

25 डिग्री से अधिक तापमान में सक्रिय रहा लार्वा, वायरल बुखार के मामलों में भी बढ़ोतरी

हापुड़। जिले में डेंगू के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को दो और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों संक्रमितों की निगरानी कर रही है और इलाज जारी है।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सत्येंद्र कुमार ने बताया कि धौलाना क्षेत्र के इकलैड़ी गांव में दो युवकों, जिनकी उम्र क्रमशः 18 और 26 वर्ष है, में डेंगू की पुष्टि हुई है। दोनों का इलाज स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में किया जा रहा है।

डॉ. कुमार ने कहा कि डेंगू मच्छर का लार्वा ठंडे मौसम में ज्यादा देर जीवित नहीं रहता और 25 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर नष्ट हो जाता है। हाल ही में किए गए सर्वे में अधिकांश घरों में लार्वा नहीं मिला, केवल कुछ बंद घरों में तापमान अधिक रहने के कारण यह सक्रिय पाया गया। उनका कहना है कि एक सप्ताह के भीतर लार्वा पनपने की संभावना लगभग समाप्त हो जाएगी।

वहीं दूसरी ओर, वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 300 से अधिक बुखार के मरीज पहुंचे।

स्वास्थ्य विभाग की अपील: घरों में पानी जमा न होने दें और साफ-सफाई बनाए रखें। यदि मच्छर के लार्वा को अनुकूल तापमान मिल जाए, तो यह लंबे समय बाद भी सक्रिय हो सकता है। — डॉ. सत्येंद्र कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी