Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हवा में फिर घुला जहर, हापुड़ का एक्यूआई 280 तक पहुंचा


HALCHAL INDIA NEWS

गुरुवार की तुलना में 28 अंकों की बढ़ोतरी, लोगों को सांस लेने और आंखों में जलन की परेशानी

हापुड़। जिले की हवा एक बार फिर खराब हो गई है। शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 280 दर्ज किया गया, जो गुरुवार के मुकाबले 28 अंक अधिक है। गंगा मेले के बाद लोगों को उम्मीद थी कि वायु प्रदूषण का स्तर घटेगा, लेकिन हालात इसके उलट रहे।

गुरुवार शाम जहां AQI 252 पर था, वहीं शुक्रवार को दिनभर धूल और वाहनों की बढ़ती आवाजाही ने प्रदूषण का स्तर और बढ़ा दिया। शाम पांच बजे तक यह 280 पर पहुंच गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है।

प्रदूषण के बढ़ने से शहरवासियों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि जिले में प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है। सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है और प्रदूषण फैलाने वाले स्रोतों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।