Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

शादी के सीजन में फर्नीचर की बिक्री बढ़ी, बाजार में उमड़ी रौनक


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़:

शादी और त्योहारों के मौसम में फर्नीचर की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। लोग घर की सजावट और दान-दहेज के लिए डाइनिंग सेट, सोफा, बेड, वार्डरोब और अन्य फर्नीचर खरीदने बाजार में पहुंच रहे हैं। इस बार ग्राहक घर के इंटीरियर के हिसाब से डिजाइनर बेड, एल-शेप और कॉर्नर सोफे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

व्यापारी बता रहे हैं कि पिछले सप्ताह में बिक्री में लगभग 25-30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है और आने वाले दिनों में भी खरीदारी बढ़ने की उम्मीद है।

गोयल फर्नीचर के संचालक विपिन गोयल के अनुसार, डबल बेड की कीमत 15,000–25,000 रुपये, सिंगल बेड 7,000–9,000 रुपये, सोफा सेट 7,000–30,000 रुपये, एल-शेप सोफा 20,000–40,000 रुपये, और अलमारी 7,500–15,000 रुपये में उपलब्ध हैं। इसके अलावा ड्रेसिंग टेबल 3,000–12,000 रुपये और कुर्सी-टेबल सेट 2,000–15,000 रुपये में मिल रहे हैं।