Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ की मिलों में गन्ना पेराई सत्र आज और कल से शुरू, बकाया 180 करोड़ से अधिक


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़:

ब्रजनाथपुर चीनी मिल में आज से और सिंभावली मिल में कल से गन्ने की पेराई शुरू होगी। दोनों मिल पिछले सत्र से लगभग 180 करोड़ रुपये के बकाया के साथ नया सत्र शुरू कर रही हैं।

इस बार 155 क्रय केंद्र तैयार किए गए हैं। हालांकि, पेराई सत्र शुरू होने से पहले ही 36 गांवों के केंद्र हटाए गए हैं। इससे करीब 6700 हेक्टेयर क्षेत्र का गन्ना अन्य मिलों को जाएगा और हापुड़ की मिलों को लगभग 65 लाख क्विंटल गन्ने की आपूर्ति नहीं मिलेगी।

किसानों में चिंता

पिछले सत्र के बकाया 1780 करोड़ रुपये से अधिक हैं, जिससे किसानों के बीच असंतोष है। इस साल, सिंभावली मिल 117 केंद्रों और ब्रजनाथपुर मिल 38 केंद्रों पर ही गन्ना खरीदेगी।

तैयारी पूरी

दोनों मिलों ने पेराई सत्र की तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला गन्ना अधिकारी बीके पटेल ने बताया कि पेराई जल्द शुरू होगी और किसानों को भुगतान समय पर करने की कोशिश की जाएगी।