HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़:
नगर पालिका वार्ड नंबर 2 की बैंक कॉलोनी में छह सड़कों और नालियों का निर्माण 55.89 लाख रुपये की राशि से कराया जाएगा। इसके अलावा, शहर के दो अन्य मोहल्लों में भी सड़क और नाली निर्माण के लिए 19.45 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
निर्माण कार्य का विवरण
-
बैंक कॉलोनी:
-
रामकुमार वाली गली, रामू वाली गली और गोविंद वाली गली में नाली और सीसी सड़क के लिए 9.69 लाख रुपये।
-
सुभाष के मकान से संजीव के मकान तक और शनि वाली गली में निर्माण के लिए 9.18 लाख रुपये।
-
रविंद्र के मकान से राजेंद्र मास्टर के मकान वाली गली में 9.21 लाख रुपये।
-
-
अन्य मोहल्ले:
-
जेपी चंदौला के मकान से रेखा सिंह के मकान तक 8.53 लाख रुपये।
-
संजीव वाली गली और डालचंद वाली गली में 9.94 लाख रुपये।
-
राजकुमार के मकान से गुलाब सिंह के मकान तक 9.34 लाख रुपये।
-
मोहल्ला अपना घर कॉलोनी में हरेंद्र के मकान से संजय कंसल के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क और नाली के लिए 9.57 लाख रुपये।
-
मोहल्ला फूलगढ़ी में गुली चौराहे के पास से पानी की टंकी तक सड़क और नाली निर्माण के लिए 9.88 लाख रुपये।
-
अधिकारियों का बयान
अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कुछ निर्माण कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं।
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin