Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

कार्तिक पूर्णिमा के दिन हाईवे 9 पर भारी जाम, श्रद्धालुओं को हुई परेशानी


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर:

कार्तिक पूर्णिमा के मुख्य स्नान पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण हाईवे 9 पर वाहन जाम लग गया। लंबी कतारों के चलते लोगों को एक किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटों लग गए।

कहाँ रही सबसे अधिक भीड़

नगर के नक्का कुआं, शाहपुर रोड और चौपला क्षेत्रों में सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। ब्रजघाट की दोनों दिशाओं में लगभग चार-चार किलोमीटर लंबी वाहन कतारें देखने को मिलीं। श्रद्धालुओं को अपने वाहन सड़क किनारे खड़ा कर लंबी पैदल यात्रा करनी पड़ी।

पुलिस ने किया ट्रैफिक नियंत्रण

भारी वाहनों के रूट डायवर्ट होने के बावजूद, भीड़ अधिक होने के कारण जाम बढ़ गया। पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला। दो घंटे के भीतर स्थिति सामान्य हुई और यातायात सुचारू हुआ।

अन्य व्यस्त मार्ग

गढ़ खादर मेले से लौटते समय मस्तराम कुटी, नक्का कुआं, शाहपुर, चक लठीरा और मंढैया किशन सिंह रोड पर भी दिनभर जाम जैसी स्थिति रही।