HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़:
लगातार कई दिनों तक प्रदूषण के बढ़े स्तर से जूझ रहे शहरवासियों को बुधवार को कुछ राहत मिली। हवा का स्तर “बहुत खराब” से सुधरकर “खराब” श्रेणी में आ गया है। बुधवार को हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) घटकर 239 दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को यह 382 था।
मेले के बाद कम हुआ धूल-धुआं
पिछले सप्ताह कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले के दौरान शहर में वाहनों की आवाजाही कई गुना बढ़ गई थी। इस वजह से वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ा।
साथ ही, सड़कों पर पानी का छिड़काव नहीं हुआ, खुले में कूड़ा जलाने और निर्माण सामग्री फैलने जैसी वजहों से हवा में धूल और धुआं मिल गया।
इससे लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई की शिकायतें हो रही थीं।
वाहनों की संख्या घटी तो सुधरे हालात
मेले की समाप्ति के बाद सड़कों पर वाहनों की आवाजाही घटने से वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया।
एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि अब प्रदूषण का स्तर कम हुआ है और आने वाले दिनों में हवा और स्वच्छ होने की उम्मीद है।
सावधानी जरूरी
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नागरिकों को सलाह दी है कि प्रदूषण स्तर अभी भी “खराब” श्रेणी में है, इसलिए सुबह या रात के समय खुले में व्यायाम से बचें।
सांस या आंखों से जुड़ी समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी गई है।
.jpg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin