HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। शादी-विवाह के सीजन की शुरुआत होते ही बाजार में पारंपरिक जूलरी की मांग तेजी से बढ़ गई है। इस साल महिलाएं खासतौर पर रामपुरी और रजवाड़ा डिज़ाइन के गहनों की ओर आकर्षित हो रही हैं। सोने और चांदी की बढ़ती कीमतों के कारण लोग हल्के वजन वाले शाही लुक वाले गहने पसंद कर रहे हैं।
नवंबर में शादियों की तैयारियों के चलते कॉस्मेटिक और जूलरी की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है। खारी कुआं के थोक व्यापारी मोहम्मद आमिर का कहना है कि इस सीजन में बाजार में सस्ते दामों पर विभिन्न प्रकार की जूलरी उपलब्ध है।
महिलाओं में सबसे ज्यादा मांग रामपुरी नेकलेस, रजवाड़ा हार, लहरिया सेट, मोती-कोंकण चेन, कुंदन-पोल्की सेट और बोरला मांग टीका की है। हल्के वजन और शाही लुक के कारण रजवाड़ा डिज़ाइन सबसे ज्यादा बिक रहा है। पिछले साल की तुलना में इस बार पारंपरिक डिज़ाइन पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है।
दीपक बांगा, संचालक बांगा कॉस्मेटिक शॉप, ने बताया कि आर्टिफिशियल जूलरी में भी इन डिज़ाइनों की बिक्री बढ़ी है। कीमतें 1,500 से 5,000 रुपये के बीच हैं। कुछ दुकानदार जूलरी किराये पर भी उपलब्ध कराते हैं, जिसमें पहले पूरी कीमत जमा करनी होती है और वापसी पर गहनों की जांच के बाद किराया काटकर शेष राशि लौटाई जाती है।
.jpg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin