Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

दिन में थोड़ा सुधार, शाम होते ही फिर जहरीली हुई हवा — एक्यूआई 331 तक पहुंचा


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। सोमवार को सुबह और दिन के समय शहर की हवा में थोड़ी सुधार दिखा, जिससे लोगों ने राहत महसूस की, लेकिन शाम होते-होते प्रदूषण का स्तर दोबारा बढ़ गया। वाहनों की आवाजाही और सड़कों पर उड़ती धूल के कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बढ़कर 331 अंक तक पहुंच गया।

रविवार को जिले में प्रदूषण का स्तर इस सीजन में सबसे ज्यादा, यानी 361 अंक दर्ज हुआ था। सोमवार की सुबह कुछ गिरावट आई और सुबह सात बजे एक्यूआई 314 रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ धूल और धुंध बढ़ने लगी। लोगों को गले में खराश, खांसी और सांस फूलने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

शाम के समय हवा में धूल और धुएं की मात्रा बढ़ने से फिर से स्थिति बिगड़ गई। इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर पानी का छिड़काव नहीं किया गया, और ग्रेप (GRAP) के दूसरे चरण की गाइडलाइन का भी पालन नहीं हुआ।

हालांकि, रविवार की तुलना में सोमवार को एक्यूआई में मामूली कमी आई है। एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि गंगा मेले के चलते वाहनों की संख्या अधिक है, जिससे प्रदूषण बढ़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि 6 नवंबर से प्रदूषण नियंत्रण के सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि हालात में सुधार लाया जा सके।