Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

भोजपुर–पिलखुवा–धौलाना मार्ग को बड़ा सौगात, 55 करोड़ की परियोजना को मंजूरी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ जिले में सड़क विकास कार्यों ने रफ़्तार पकड़ ली है। सरकार ने भोजपुर–पिलखुवा–धौलाना और पिलखुवा–फगौता मार्ग के चौड़ीकरण योजना को मंजूरी दे दी है। करीब 19 किलोमीटर लंबे इन दोनों रास्तों पर कुल 55 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग ने परियोजना के लिए टेंडर और अन्य आवश्यक प्रक्रियाएँ शुरू कर दी हैं। सड़क चौड़ाई बढ़ने से प्रतिदिन यात्रा करने वाले लगभग 15 हजार वाहनों के साथ-साथ आसपास के अनेक गाँवों के लोगों को भी सीधा लाभ मिलेगा।

मुख्य बिंदु

1. पिलखुवा–फगौता मार्ग

  • वर्तमान चौड़ाई: 3.75 मीटर

  • नई चौड़ाई: 5.50 मीटर

  • लंबाई: 7.65 किमी

  • अनुमानित लागत: लगभग 15 करोड़ रुपये

2. भोजपुर–पिलखुवा–धौलाना मार्ग

  • वर्तमान चौड़ाई: 7 मीटर

  • नई चौड़ाई: 10 मीटर

  • लंबाई: 11.55 किमी

  • अनुमानित खर्च: लगभग 40 करोड़ रुपये

कैसे मिली मंजूरी?

विधायक धर्मेश तोमर द्वारा भेजे गए प्रस्तावों पर लोक निर्माण विभाग ने अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार की थी। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक में इन परियोजनाओं को प्राथमिकता में शामिल करते हुए स्वीकृति दी गई।

अतिक्रमण हटाने की तैयारी

भोजपुर–पिलखुवा–धौलाना मार्ग पर कई स्थानों पर अतिक्रमण होने के कारण सड़क चौड़ी करने से पहले हटाने की विशेष कार्रवाई की जाएगी। सड़क दो लेन से अधिक चौड़ी होने के बाद दुर्घटना की आशंका भी घटेगी और यातायात और सुगम होगा।