HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। देहात क्षेत्र के गढ़ रोड निवासी युवती ने आरोप लगाया है कि उसका रिश्ता उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात एक सिपाही के साथ तय होने के बाद टूट गया। युवती के अनुसार, लड़के पक्ष ने दहेज में सोना और कार की मांग की थी, जो पूरी न होने पर उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया।
पीड़िता कोमल ने बताया कि 20 मार्च 2025 को उसका रिश्ता एटा में तैनात युवक के साथ तय हुआ था। अब तक उसके परिवार ने 10 लाख 57 हजार रुपये नकद और आभूषण पर खर्च किए। इसके बावजूद लड़के पक्ष ने गाड़ी और सोने-चांदी की मांग की।
इस मामले में पुलिस ने सिपाही समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin