Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

दहेज प्रताड़ना के मामले में पूर्व चेयरमैन सहित पांच पर मुकदमा दर्ज


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। थाना देहात पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के आरोप में स्याना नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई मोहल्ला कवि नगर निवासी कुंजन भारती की तहरीर के आधार पर की गई।

पुलिस के अनुसार, आरोपी हैं कुंजन भारती के पति अमित कुमार, सास कमला देवी, जेठ रवि कुमार, देवर सुमित, और मनीष। सभी आरोपी स्याना, जनपद बुलंदशहर के निवासी हैं।

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 21 अप्रैल 2018 को अमित कुमार से हुई थी और शादी में उसके परिवार ने लगभग 20 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के दौरान और बाद में पति और सास ने अतिरिक्त पांच लाख रुपये और एक कार की मांग की। मांग पूरी न होने पर उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा।

कुंजन भारती ने मामले की शिकायत दिल्ली महिला आयोग में भी की थी, लेकिन उत्पीड़न जारी रहा। इसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।