HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
शुक्रवार को हुई बारिश ने शहर की बिजली आपूर्ति को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। दिल्ली रोड क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन से जुड़े केबिल बॉक्स में तकनीकी खराबी आने के कारण अतरपुरा और दिल्ली रोड स्थित बिजलीघरों से सप्लाई करीब चार घंटे तक बाधित रही। इसके चलते शहर के बड़े हिस्से को बिजली संकट का सामना करना पड़ा।
पटना मुरादपुर बिजलीघर से जुड़े इलाकों में भी दिनभर बिजली की आंख-मिचौली बनी रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में बिजली सुधार के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन हल्की बारिश में ही सिस्टम जवाब दे जाता है और केबिल बॉक्स में फाल्ट की समस्या सामने आ जाती है।
जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 11 बजे दिल्ली रोड पर एसएसवी कॉलेज के आसपास दो स्थानों पर 33 केवी क्षमता के केबिल बॉक्स खराब हो गए। इससे संबंधित बिजलीघरों की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई और आधे शहर में अंधेरा छा गया।
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता आशीष कौशल ने बताया कि बारिश के चलते केबिल बॉक्स में फाल्ट हुआ था। तकनीकी कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर खराबी को दूर किया, जिसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।
.jpg)



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin