Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

मुठभेड़ में गोकशी गिरोह ध्वस्त, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल, चार दबोचे गए


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की गोकशों से देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि चार बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश जंगल ग्राम अल्लाबक्शपुर में नाले के किनारे ईख के खेत में गोकशी की फिराक में मौजूद थे। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक बदमाश घायल हो गया, जिसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। 

पुलिस ने मौके से एक प्रतिबंधित जीवित पशु, अवैध असलहा सहित जिंदा व खोखा कारतूस, एक सुपर स्प्लेंडर बाइक और पशु कटान में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में घायल सहित गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम आकिल पुत्र सलीम, नदीम पुत्र सलीम, जैद पुत्र ताहिर और अकबर पुत्र गफ्फार बताए हैं। सभी के पते गढ़मुक्तेश्वर और गजरौला क्षेत्र से जुड़े बताए गए हैं। 

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक इतिहास की गहनता से जांच की जा रही है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई को गोकशी के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।