HALCHAL INDIA NEWS
रूट न होने और नियम उल्लंघन के कारण मुख्य सड़कों पर जाम
हापुड़।
शहर में ई-रिक्शा अब आवागमन के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं। बिना किसी निर्धारित रूट के ये वाहन मुख्य सड़कों और गलियों में मनमाने तरीके से चल रहे हैं, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है और राहगीर व वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
उपसंभागीय परिवहन विभाग के अनुसार, शहर में पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या अब 6873 तक पहुँच चुकी है, जबकि पांच साल पहले यह केवल 1755 थी। इसके बावजूद पुराने रूट और नियम अब सही तरीके से लागू नहीं हो पा रहे हैं।
यातायात पुलिस ने पहले ही प्रत्येक ई-रिक्शा को यूनिक नंबर आवंटित किए थे और रूट तय किए थे ताकि मुख्य चौराहों पर जाम न लगे। हालांकि, तहसील चौपला, मेरठ तिराहा, पक्काबाग चौराहा और रामलीला मैदान के आसपास साप्ताहिक पैंठ के समय ई-रिक्शा लगातार जाम का कारण बन रहे हैं।
दिल्ली रोड के कुलदीप शर्मा ने बताया कि चालक कहीं भी वाहन रोककर सवारी बैठा लेते हैं, जिससे यातायात अवरुद्ध होता है।
सीओ यातायात राहुल यादव ने कहा कि पुराने रूट के अनुसार वाहनों के व्यवस्थित संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ फिर से बैठक कर जाम कम करने की योजना बनाई जा रही है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin