HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
रविवार को रामलीला मैदान के आसपास वाहनों की भारी भीड़ और ई-रिक्शा व ऑटो चालकों की मनमानी के कारण करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सर्द मौसम में रास्ते पर फंसे राहगीरों को कड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा, जबकि कुछ पुलिसकर्मी जाम के बीच हंसी-ठिठोली और सेल्फी में व्यस्त नजर आए।
जाम मुख्य रूप से मैदान के अंदर-बाहर लगी पैठ और वाहन चालकों की मनमानी के कारण उत्पन्न हुआ। एसएसवी कॉलेज के पास तक वाहनों की कतारें लगी रहीं और आमतौर पर तीन से चार मिनट में तय होने वाली दूरी में लोगों को 35 से 40 मिनट लग गए।
पुलिस ने मौके पर आठ कर्मी और होमगार्ड तैनात किए थे, लेकिन इसके बावजूद जाम नियंत्रित नहीं हो सका। कुछ पुलिसकर्मी बातचीत और हल्की-फुल्की मस्ती में व्यस्त दिखाई दिए, जबकि एक पुलिसकर्मी ने तो सेल्फी लेने तक की कोशिश की।
सीओ यातायात राहुल यादव ने कहा कि रामलीला मैदान के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। यदि इसके बावजूद जाम की समस्या बनी रहती है, तो मामले की जांच की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin