HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव में उधार के रुपये न लौटाने के विवाद को लेकर एक व्यक्ति और उसके परिवार पर दुकान में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। पीड़ित युवक ने इस मामले की शिकायत एसपी से की है।
युवक ने बताया कि 19 दिसंबर की रात उनकी मां अपनी परचून की दुकान पर बैठी थीं। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति दुकान पर आया और उधार सामान मांगने लगा। जब उनकी मां ने पहले लिए गए रुपये लौटाने की बात कही, तो आरोपी ने उनकी मां के साथ छेड़छाड़ की और गल्ले में रखी दो हजार रुपये की नकदी लेकर भाग गया।
इसके बाद शनिवार की रात आरोपी का पुत्र दुकान पर आया और युवक की पत्नी से उनके बारे में पूछताछ करने लगा। जब पत्नी ने थोड़ी देर बाद आने की बात कही, तो आरोपी का पुत्र गुस्से में दुकान में घुसकर उनकी पत्नी के साथ भी छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग गया।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin