HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
ठंड के मौसम में आवारा कुत्तों की आक्रामकता बढ़ती नजर आ रही है। सोमवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में कुत्तों के हमलों से महिला, युवती और एक मासूम बच्चा घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां एंटी-रेबीज वैक्सीन लगाई गई।
कोठी गेट क्षेत्र में बाजार से खरीदारी कर रही एक महिला पर अचानक कुत्ते ने हमला कर दिया और उसके पैर में कई जगह काट लिया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह कुत्ते को भगाया। पीड़िता को तुरंत सीएचसी ले जाया गया। इसी तरह अतरपुरा इलाके में एक युवती पर कुत्ते ने झपट्टा मारकर हाथ को जख्मी कर दिया। गोल मार्केट में भी एक युवती कुत्ते के काटने से घायल हुई।
वहीं, सलाई मोहल्ले में पांच वर्षीय बच्चे के चेहरे पर कुत्ते ने काट लिया, जिसकी हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली रेफर किया गया।
सोमवार को गढ़ रोड स्थित सीएचसी में एंटी-रेबीज वैक्सीन लगवाने वालों की भारी भीड़ रही। एक ही दिन में 170 से अधिक लोगों को वैक्सीन दी गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि कुत्ता या बंदर काटने की स्थिति में बिना देरी किए रैबीज का टीका लगवाना बेहद जरूरी है। जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध है और लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin