Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सिंभावली में दहेज और छेड़छाड़ के आरोप पर रिपोर्ट दर्ज


HALCHAL INDIA NEWS

सिंभावली। गांव के एक परिवार ने अपने दामाद और उसके परिजनों पर दहेज की मांग और बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने डेढ़ साल पहले अपनी बेटी की शादी बुलंदशहर निवासी युवक से की थी, जिसे परिवार ने चिकित्सक बताकर विवाह किया था।

विवाह के बाद पता चला कि दामाद किसी भी अस्पताल में नौकरी नहीं करता और नशे का आदि है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि दामाद और उसके परिजनों ने अब पचास लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर बेटी के साथ देवर ने अश्लील हरकत की और छेड़छाड़ की।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।