HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
नगर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही घटनाओं से शहरवासी दहशत में हैं। शुक्रवार सुबह मजीदपुरा मोहल्ले में आवारा कुत्तों के झुंड ने पांच वर्षीय मासूम अली पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों और मोहल्लेवासियों की तत्परता से उसकी जान बच सकी।
जानकारी के अनुसार मजीदपुरा निवासी अली शुक्रवार सुबह अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान गली में घूम रहे आवारा कुत्तों के झुंड ने अचानक बच्चे को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। कुत्तों के काटने से अली बुरी तरह घायल हो गया और दर्द से चीखने लगा। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर दौड़े। काफी मशक्कत के बाद कुत्तों को भगाया गया, तब कहीं जाकर मासूम को उनके चंगुल से छुड़ाया जा सका। घायल हालत में खून से लथपथ अली को परिजन तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया।
चिकित्सकों के अनुसार बच्चे के हाथ पर घाव के निशान हैं और एहतियातन उसे रेबीज रोधी टीके भी लगाए गए हैं। घटना के बाद से परिवार में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन नगरपालिका की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। आए दिन बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों पर कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग सिर्फ कागजी दावों तक ही सीमित नजर आ रहा है।
नगरपालिका द्वारा आवारा कुत्तों को पकड़ने और उनकी नसबंदी कराने के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। सीएचसी अस्पताल के रजिस्टर इस सच्चाई की गवाही देते हैं, जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग कुत्तों के काटने के बाद रेबीज का टीका लगवाने पहुंच रहे हैं।
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin