HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
जिला पंचायत चुनाव से पहले अवैध हथियारों की सप्लाई पर नकेल कसते हुए धौलाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी मनीष चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चार अवैध पिस्टल, छह अवैध तमंचे, 15 कारतूस और हथियारों की सप्लाई में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दीपक, पिंटू और नमन के रूप में हुई है। तीनों अभियुक्तों का आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में लंबा आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है।
थाना प्रभारी मनीष चौहान द्वारा क्षेत्र में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान इन शातिरों को अवैध हथियारों के साथ दबोचा गया। पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। अभियुक्तों ने बताया कि वे ऑन डिमांड अवैध पिस्टल और तमंचों की सप्लाई करते थे। पिस्टल की कीमत 40 से 45 हजार रुपये और तमंचे 4 से 5 हजार रुपये में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। सूत्रों के अनुसार ये आरोपी अलीगढ़ से अवैध हथियार खरीदकर आसपास के जिलों में सक्रिय अपराधियों को सप्लाई करते थे।
चुनाव से पहले इस गिरोह की सक्रियता किसी बड़ी साजिश की ओर भी इशारा कर सकती है। समय रहते कार्रवाई कर धौलाना पुलिस ने न सिर्फ एक बड़े हथियार नेटवर्क को झटका दिया है, बल्कि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में अहम कदम उठाया है। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि धौलाना पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। ये गिरोह ऑन डिमांड पिस्टल और अवैध तमंचे सप्लाई करते थे जिनको अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि अवैध पिस्टल 40 से 45 हजार रुपए में बेचते थे तो वहीं अवैध तमंचे को 4 से 5 हजार रुपए में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थें। इस गिरोह के और भी सदस्यों के बारे में जानकारी की जा रही है और ये अवैध पिस्टल और अवैध तमंचे कहां से लेकर आते थे इसकी भी जानकारी पुलिस जुटाने में सक्रिय है। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने धौलाना पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही पर 15 हजार रुपए का नगद इनाम दिया है।
.jpg)



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin