HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एस्पायर सिटी कंपनी के कर्मचारी सचिन कुमार ने गांव निजामपुर निवासी युवक पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी की कोशिश करने का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी कंपनी की परियोजना गतिविधियों में बाधा डाल रहा था।
एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि आरोपी साइट पर आकर कर्मचारियों को धमकाने का प्रयास कर रहा था, जिससे कामकाज प्रभावित हो रहा था।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin