Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में धूमधाम से मना बसपा सुप्रीमो मायावती का 70वां जन्मदिन, कार्यकर्ताओं में दिखा जोश


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 70वां जन्मदिन हापुड़ में पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। मेरठ मंडल प्रभारी मनजीत चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों बसपा कार्यकर्ताओं ने फ्रीगंज रोड स्थित उनके कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी सुप्रीमो के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

 जन्मदिन कार्यक्रम की शुरुआत मेरठ में हुई, जहां मेरठ मंडल प्रभारी मनजीत चौधरी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मेरठ स्थित मुख्य बसपा कार्यालय पहुंचे। वहां बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने केक काटकर बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन मनाया और उनके नेतृत्व में पार्टी को और मजबूत करने का संकल्प लिया।

इसके बाद देर शाम हापुड़ के फ्रीगंज रोड स्थित मनजीत चौधरी के कार्यालय पर भी जन्मदिन समारोह आयोजित किया गया। यहां बसपा सुप्रीमो मायावती की तस्वीर के समक्ष केक काटकर उन्हें केक खिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला और नारेबाजी के साथ माहौल पूरी तरह उत्सवमय बना रहा।

विशेष बात यह रही कि हापुड़ स्थित कार्यालय पर एक ही दिन दो जन्मदिन मनाए गए। जहां एक ओर बसपा सुप्रीमो मायावती का 70वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, वहीं दूसरी ओर मेरठ मंडल प्रभारी मनजीत चौधरी का जन्मदिन भी कार्यकर्ताओं और शहर के प्रमुख व्यापारियों ने केक काटकर मनाया। इस अवसर पर सभी ने मनजीत चौधरी को शुभकामनाएं देते हुए उनके नेतृत्व की सराहना की। 

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बसपा सुप्रीमो मायावती के संघर्ष, सामाजिक न्याय और बहुजन हितों के लिए किए गए कार्यों को याद किया। साथ ही आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए संगठन को और मजबूत करने का संकल्प लिया गया। समारोह सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।