Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सरस्वती ग्रुप में पोंगल–मकर संक्रांति महोत्सव की धूम, परंपरा और एकता का संदेश


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

सरस्वती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में पोंगल एवं मकर संक्रांति महोत्सव का भव्य आयोजन सांस्कृतिक गरिमा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में भारतीय कृषि परंपराओं, सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक एकता का सशक्त संदेश देखने को मिला।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि से सूर्य देव की पूजा-अर्चना के साथ हुई। सभी के सुख-समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान संकाय सदस्य, कर्मचारी और छात्र एकजुट होकर भारतीय संस्कृति का उत्सव मनाते नजर आए। 

उत्सव को आकर्षक बनाने के लिए उरियाडी (मटकी फोड़), रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर सहित विभिन्न पारंपरिक खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इससे टीम भावना और आपसी सहयोग को बढ़ावा मिला। 

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. बरखा गुप्ता, वरिष्ठ सलाहकार ब्रिगेडियर डॉ. आर. के. सहगल, जनरल मैनेजर एन. वर्धराजन, निदेशक रघुवर दत्त, अस्पताल प्रशासक डॉ. वाई. सी. गुप्ता और चिकित्सा अधीक्षक मेजर जनरल डॉ. चरणजीत सिंह अहलूवालिया सहित विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संस्थापक चेयरमैन डॉ. जे. रामचंद्रन और उपाध्यक्ष राम्या रामचंद्रन ने संस्थान परिवार को शुभकामनाएं देते हुए सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और एकता को मजबूत करने पर जोर दिया। कार्यक्रम “विविधता में एकता” की भावना को साकार करता नजर आया और संस्थान में सांस्कृतिक समरसता का संदेश देकर सफल रहा।