HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
लोहड़ी का पर्व मंगलवार को पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर शहर के अनेक इलाकों में पारंपरिक पूजन और सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य कर पर्व की खुशियां साझा करेंगे और सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।
लोहड़ी को नई फसल के स्वागत का पर्व माना जाता है। पर्व से एक दिन पहले शहर के बाजारों में खासा उत्साह देखने को मिला। मूंगफली, रेवड़ी, गजक और तिल से बने व्यंजनों की खरीदारी के लिए देर शाम तक बाजारों में चहल-पहल बनी रही।
कलक्टरगंज, राजेंद्र नगर, प्रेमपुरा और पंजाबी कॉलोनी सहित कई मोहल्लों में सामूहिक रूप से लोहड़ी मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विशेष रूप से उन परिवारों में उत्साह अधिक देखा जा रहा है, जिनके यहां विवाह के बाद पहली लोहड़ी मनाई जा रही है।
पर्व के दौरान अग्नि प्रज्वलित कर उसमें मूंगफली, पॉपकॉर्न और रेवड़ी अर्पित की जाएगी तथा लोककथा दुल्ला भट्टी का स्मरण किया जाएगा। रेलवे रोड, पुराना बाजार और कोठी गेट जैसे प्रमुख इलाकों में दुकानों के साथ-साथ ठेलों पर भी पर्व से जुड़ी वस्तुओं की खूब बिक्री हुई।
व्यापारियों के अनुसार, लोहड़ी के चलते इन वस्तुओं की मांग में तेजी आई है। वर्तमान में मूंगफली 100 से 120 रुपये, गजक 120 से 140 रुपये, तिल गजक करीब 250 रुपये और रेवड़ी 120 से 140 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin