Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

जिला अस्पताल में 16 जनवरी को होगा एंकवास सर्वे


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले के जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं का मूल्यांकन करने के लिए केंद्रीय टीम 16 जनवरी को दौरा करेगी। यह सर्वे राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (एंकवास) के तहत किया जाएगा और इसमें मरीजों से फीडबैक भी लिया जाएगा। टीम अस्पताल की सेवाओं को 9 प्रमुख बिंदुओं पर आंकलन करेगी।

सीएमएस डॉ. हेमलता ने बताया कि अच्छे अंक मिलने पर अस्पताल के कायाकल्प और सुधार के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराया जा सकता है। सर्वे 100 अंकों के पैमाने पर होता है। आम तौर पर 75 प्रतिशत अंक मिलने पर अस्पताल को सम्मानित माना जाता है, जबकि कायाकल्प के लिए 90 प्रतिशत से अधिक अंक आवश्यक हैं।

तैयारी के तहत चिकित्सक और स्टाफ के साथ बैठकें की गई हैं और सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।

सर्दी और कोहरे के कारण मंगलवार को मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी गई। ओपीडी में नजला, खांसी, वायरल बुखार, पेट और चर्म रोगों के मरीज अधिक रहे। बाल रोग विभाग में 120 से अधिक बच्चों का इलाज किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. कपिल गौतम ने बताया कि मौसम के चलते आम बीमारियों के मरीज अस्पताल पहुंचे।

डॉ. हेमलता ने कहा कि जिला अस्पताल सभी मानकों पर खरा उतरेगा और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं।