HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
हाफिजपुर क्षेत्र के झंडा मुर्शदपुर गांव में काली नदी पर लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से नया पुल निर्माण कार्य शुरू होगा। लोक निर्माण विभाग ने शासन से प्रस्ताव मंजूर करवा लिया है। नए पुल से करीब 15 गांवों के हजारों ग्रामीणों की आवागमन की समस्या हल होगी।
वर्तमान में यहां का पुराना पुल करीब 35 साल पुराना और जर्जर स्थिति में है, साथ ही इसकी चौड़ाई भी सीमित है। ग्रामीणों और स्थानीय प्रतिनिधियों की मांग के बाद शासन ने नए पुल का निर्माण स्वीकृत किया है। इससे हिमांयुपुर, मीरपुर कला, मुंघराला, अयादनगर दक्षिण, नवादा, अकड़ौली, रामपुर, चितौली, हरसिंहपुर, शाहबुद्दीन नगर, हृदयपुर, अहमदनगर और अन्य आस-पास के गांवों के लोग सीधे लाभान्वित होंगे।
इसके साथ ही 7.84 करोड़ रुपये की लागत से अयादनगर मार्ग पर बन रहे पुल का भी इस माह शुभारंभ किया जाएगा। जिले में कुल तीन पुलों के निर्माण कार्य पहले से चल रहे हैं। अयादनगर पुल जनवरी में चालू होगा, जबकि बाकी दो पुल अप्रैल में निर्माण के लिए तैयार होंगे।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सभी पुलों के बन जाने से ग्रामीण इलाकों में आवाजाही आसान होगी और क्षेत्रवासियों की रोजमर्रा की समस्याओं में राहत मिलेगी।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin