HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
मोहल्ला करीमपुरा की एक नवविवाहिता ने अपने ससुरालियों पर दहेज की मांग करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में पति सहित कुल सात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता रूमा के अनुसार, उसका विवाह 14 मई 2025 को मेरठ जिले के ऊंचा सद्दीकनगर नाला निवासी बिलाल से हुआ था। शादी के बाद ही पति बिलाल, सास कमर निशा, जेठ अतीक, इमरान, दिलशाद, जैठानी नाजिया और नंद रानी लगातार दहेज की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर गाली-गलौज और मारपीट की जाती थी।
रूमा ने बताया कि 9 जनवरी को दोपहर के समय उनके साथ मारपीट की गई। जब उनके भाई और मां मदद के लिए पहुंचे, तो उनके साथ भी हिंसा की गई। उन्होंने पुलिस से शिकायत की, लेकिन इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद पति और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin